मुसकराहट या सोच
क्या वाकई अमीर
एक दिन मोहन ने सोचन से कहा मेरा भाई रो पाच बार कपडे बदलता हैं सोहन ने हेरानी से मान लिया और कहा फिर तो बहुत अमीर होगा फिर मोहन ने बताया नहीं यार अमीर नहीं दरअसल अभी वो सात महीने का हैं
इसीलिए
किसी भी तथ्य के पहले सारे पहलु को जाने फिर उसकी सच्चाई का फैसला करे
माँ बाप
दो दोस्त होटल में खाना खा रहे थे पहला दुसरे से बोला यार तुम मेरी माँ बन जाओ और अपने हाथ से मेरी प्लेट में परोसते जाओ दुसरे ने वैसा ही किया खाना खाने के बाद दूसरा पहले से बोला ऐसा करो अब तुम मेरे बाप बन जाओ और बिल अदा करो
इसलिए
ये मान कर चले की जब कोई सुविधा मिलेगी , तो देर सवेरे उसका मूल्य भी चुकाना पड़ेगा
जानकारी और बुद्धि
जानकारी से पता चलता हे की टमाटर सब्जी नहीं फल हे बुद्धि से पता चलता हे की इसे फ्रूट सलाद में नहीं मिलाना हे
इसलिए
विभिन्न विषयो में ढेर सारी जानकारी रकना अकलमंदी नहीं हैं बल्कि सामान्य बुद्धि ही काफी हैं
अंत में कौन गलत
हर महिला तब तक गलत होती ह्रीं जब तक की वो रोये नहीं और रोने के बाद तत्काल सही हो जाती हैं
इसलिए
आप बताये आप का अनुभव क्या कहता हैं अगर आप पति हैं तो आपको हर बार गलत बात माननी ही पड़ेगी
डरे नहीं खुश रहे
रात में कई बार अपनी ही या दूसरे की परछाइयो को देख कर दर लगने लगता हैं पर इसका मतलब ये नहीं की कोई हैं बल्कि कही दूसरी ओर रोशनी भी होती हैं
इसलिए
हमेशा निराशा हताशा की घडी में सकारात्मक पहलू भी होता हैं
उछलकूद नहीं काम की बात हो
जंगल में चुनाव हुआ बहुमत के कारण बन्दर राजा बन गया शेर अपनी हार के गुस्से के कारण एक बकरी के मेमने को उठा कर ले गया बकरी ने बन्दर राजा से गुहार लगाईं की महाराज मेरे बच्चे को बचा लो बकरी की बात सुन कर बन्दर एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर उछल कूद करने लगा बकरी बोली सरकार देर मत करो ऐसे में तो शेर मेरे बच्चे को खा जाएगा बन्दर ने घुड़कते हुए कहा वह तो शेर जाने पर मेरी भागदौड़ में कोई कमी हो तो बता
इसीलिए
भागदौड़ नहीं काम और परिणाम जरुरी हैं
No comments:
Post a Comment